Tuesday, December 21, 2010

मत पूछ के कैसे जीता रहा मैं तेरे बगैर ?
बस देख के क्यों जीता रहा मैं तेरे बगैर ?

Thursday, December 16, 2010

उठो,जागो ... अब देश बचा लो ....! घोर कलयुग हैं आया रे ...!

ओबामा के पीछे पीछे
जिआबाओ भी आया रे ...
किसी को नहीं हमसे लेना देना
सब डॉलर की हे माया रे ...
उठो,जागो ... अब देश बचा लो
घोर कलयुग हैं आया रे ...

सोनिया के एक इशारे ने
हैं PM बनाया रे ...
लाखो करोडो डकार गया
पर "राजा" ने जबड़ा भी नहीं हिलाया रे...
उठो,जागो ... अब देश बचा लो
घोर कलयुग हैं आया रे ...

पर्लिअमेंट में धुल जमी हैं
पूछे बैठे,किसने कितना खाया रे ?
"कलमाड़ी" के "CWG " के बाद
अब "CAG "कुछ नया लाया रे...
उठो,जागो ... अब देश बचा लो
घोर कलयुग हैं आया रे ...

क्या फर्क पड़ा देश बेचा तो ?
पैसा तो जेब में आया रे..
भ्रष्टाचार का यह बादल
अब पुरे देश पे छाया रे..
उठो,जागो ...अब देश बचा लो
घोर कलयुग हैं आया रे ...

सब एक थाली के हैं चट्टे बट्टे
मिलके सबने हे गठबंधन बनाया रे..
क्या "Congress " क्या "BJP "
और कहा पीछे हैं "MAYA " रे..
सब खा गए मिल बाँट के हमको
न जाने किसने कितना खाया रे ..
उठो,जागो ...अब देश बचा लो
घोर कलयुग हैं आया रे ...

आगे बढती "RAJ " की "SENA "
"बुड्ढा शेर" घबराया रे..
"Jairam " के "Enivornment "ने
भी खूब हाहाकार मचाया रे..
पर "Antilla "का 70 लाख का बिल
किसी को नज़र नहीं आया रे..
कहीं लाखों "बल्ब" जले थे
कहीं अंधेरों का था साया रे..
कौन लिखेगा? कौन बोलेगा?
यह सब डॉलर की हैं माया रे ...
उठो,जागो ...देश बचा लो
घोर कलयुग हैं आया रे ...

मीडिया भी खुद बिका हैं
आम आदमी का असली चेहरा
कभी टीवी पे नहीं दिखाया रे
आरक्षण के मार से झुक गयी
सारे "talent " की काया रे..
उठो,जागो ...देश बचा लो
घोर कलयुग हैं आया रे ...

छुने दो मुझको ... सपने यह सारे..


यह उड़ते परिंदे ...
यह ऊँची मीनारे ...
वो फूलो की खुशबू...
वो झिलमिल सितारे...
छुने दो मुझको ...
सपने यह सारे..

राहों की मुश्किल ...
न खतरों से हारे...
जिंदगी जी ली ...
वादों के सहारे...
बस अब छुने दो मुझको
सपने यह सारे...

रोशन हो फिजायें ...
खुशियाँ हो द्वारे ..
मंजिले चूमेंगी..
अब कदम हमारे...
बस अब छुने दो मुझको
सपने यह सारे...

देखो यह पर मेरे ...
कैसे फड फडअरे ...
पाने दो मुझको
ये सूरज ये तारे...
बस अब छुने दो मुझको
सपने यह सारे...

Wednesday, December 15, 2010

न जाने कहाँ को हैं हम चले !



सूना हैं मंजर,सूनी हैं महफिले |
सुख गए सारे बगीचे,
जो हाल ही में थे खिले खिले ||
जब से छोड़ के उनको,न जाने कहाँ हो हैं हम चले !

याद नहीं की जूते कहाँ उतारे थे?
चलते चलते इतनी दूर आ निकले ,
पर अब चुबने लगे है छोटे छोटे कंकर पाँव में ,
जब से छोड़ के उनको ,न जाने कहाँ को हैं हम चले !

हम तो उनमे इतने मशगुल थे ,
की रास्तें भी ढंग से याद नहीं |
वो फिजा भी इतनी कातिल थी
के मदहोश हुए नज़ारें थे ,
बैठे थे हम तो ख्वाबों की छाहों के तले|
तभी मालूम नहीं की क्या हुआ,
जिनकों समझा रात में जुगनू
वो तो सब टूटे तारे निकले|
सब कुछ बदला बदला सा था ,
झूठे सब नज़ारे निकले ||
हम तो सोचे थे,मजबूत हैं रिश्ता हमारा|
पर पल भर को मुड़े,
तो सब कच्चे धागे निकले |
खुद की ही झुठलाते रहे ,
चोट लगी थी,घाव नए थे
ज़ख़्म वो ही पुराने निकले ||
पर अब सब कुछ बदला बदला सा हैं,
जब से छोड़ के उनको, न जाने कहाँ को हैं हम चले !

Wednesday, October 27, 2010

न मस्जिद हो,न शिवाला हो....



"बच्चन" की मधुशाला हो,
या "ग़ालिब" के मय का प्याला हो |
"दिनकर" का उजाला हो ,
या महाकवि "निराला" हो |
आओ बनाये एक जहान ऐसा
जहाँ हर शख्स,
इनकी कल्पना से रंगा,
एक रंगीन दिलवाला हो |
पर बँटने की जब भी बारी आये,
न मस्जिद हो,न शिवाला हो ||

"आमिर" चार साकी ऐसे भी ढूंड लेना,
जिनमे न नफरत हो,
न उसका कोई हवाला हो |
बस जीने की जब भी बारी आये ,
वहां हर कोई मतवाला हो |
दिल का रिश्ता ऐसा हो ,
के पीने वाले चार हो,
और बीच में एक ही प्याला हो |
पर बँटने की जब भी बारी आये,
न मस्जिद हो,न शिवाला हो ||

Friday, October 15, 2010

आज चाँद मुस्कुरा रहा था...!



आज मुझे देख,चाँद मुस्कुरा रहा था
तुम नहीं हो साथ मेरे,
यह अकेलापन खाए जा रहा था|
आकाश में दिखते वो झिलमिल सितारे ,
शायद खुदा तेरे आने की आस में,
दिए जला रहा था ||
आज मुझे देख,चाँद मुस्कुरा रहा था...!

धीमे धीमे से छूती वो कोमल हवाएं,
लगा जैसे तेरा आँचल लहरहा रहा था |
कहीं दूर से आती गानों की आवाजें,
मानो कोई अपना,गुनगुना रहा था ||
आज मुझे देख,चाँद मुस्कुरा रहा था...!

तेरी कमी को कैसे पूरा करता,
मैं तस्वीरो से ही घंटो बतिया रहा था |
मुझे क्या मालूम था, की तुझे भुला न पाऊंगा?
जब मैं रो रहा था,तब मुझे देख,चाँद मुस्कुरा रहा था...!

Monday, October 11, 2010

अक्स


मैं जो हूँ,वो तेरा एक अक्स हूँ|
खुद का मेरा कुछ न बना,
जो भी हूँ, बस एक अक्स हूँ||

पैदा होने से,घर वालो के सपनो का,
बस आगे बढता, एक लक्ष्य हूँ|
जो भी देखा,जो भी समझा,
उसको अपनाने में दक्ष हूँ|
खुद को तो पा ना सका,
बस झूठे अक्सो में घूमता,
धुंधलाता एक अक्स हूँ||

मुझ से मेरा कुछ ना बना,
जो भी था या जो भी हूँ |
भटकता हुआ एक अक्स हूँ |
जब भी खुद को ढूंढा मैंने
शीशा भी बोला मुझसे,
सच का तो पता नहीं ,
जो भी हूँ बस एक अक्स हूँ||

जिंदगी को तो मैं पा ना सका
पूरा वक़्त दौड़ा, सपनो के पीछे
आखिर में जो भी मिला
वो खुद रुक के मुझ से पूछा
क्या मैं ही तेरा लक्ष्य हूँ?
जब मैंने पीछे देखा
तो मुझ मैं मेरा कुछ ना था
अब तो लगता हैं की जिन्दा भी हूँ,
या सिर्फ एक झूठा अक्स हूँ ||

जिंदगी जी ली दुसरो के खातिर
अब ए जिंदगी! यह तो बता दे
की तू तो सच हैं ?
कही ऐसा ना हो की तू भी बोले
मैं वो नहीं,उसका ही एक अक्स हूँ|

मेरा खुद का कुछ ना बना
बस धुंधलाता एक अक्स हूँ...
बस एक अक्स हूँ..सिर्फ अक्स हूँ ||

Sunday, October 10, 2010

खुशनसीब


क्या बनाने आये थे और क्या बना बैठे?
मज्हबो की लड़ाई मे,खुद को उलझा बैठे
हम से तो खुशनसीब वो परिंदे निकले
जो कभी मंदिर पे जा बैठे,तो कभी मस्जिद पे जा बैठे

Friday, September 17, 2010

हे इश्क!तू फिर आ गया ....


जाते हुए कदम मेरे ठिठक से गए है,
न जाने किसकी नज़र ने,मेरी नज़र को,संभलने से रोका हैं|
यूहि कब से खामोश सा खड़ा हूँ,एक ही जगह पर,
न जाने कौन हैं वो,जिसने आगे बढने से रोका हैं||

वो खुले बालों की,लटों मे से दिखती,शर्मीली सी हंसी
क्या यह वो तो नहीं,जिसने दो पल को,मेरे दिल को,धडकने से रोका हैं|
समज ही नहीं पा रहा की क्या हुआ ?
हकीक़त हैं या सिर्फ नजरो का धोखा हैं||
उसकी उन झुकी नज़रों ने,तो गज़ब का कहर ढहाया
बेसुध हूँ,बैचैन खड़ा हूँ
न बचा हूँ,न बचने का मौका हैं,
हे इश्क!तू फिर आ गया
हद करता हैं,न कभी खुद रुका हैं,न कभी मुझको रोका हैं

आसूँ




कोई मेरे अपनों से बिछड़ने को भी लिख देता,
अगर उन्हें मेरी फिक्र होती|
पर कभी किसी ने उन्हें ग़म बताया,
और किसी ने बोला मोती||

Thursday, September 16, 2010

प्यार को प्यार ही रहने दो,कोई नाम ना दो!


प्यार को प्यार ही रहने दो,कोई नाम ना दो!
आँखों से पी ली हैं थोड़ी,लबों को अब जाम ना दो,
उनको देखते ही यकीन हो उठता हैं,की मैं वो ना रहा|
दिल तो बच्चा हैं,उसे इलज़ाम ना दो|
प्यार को प्यार ही रहने दो,कोई नाम ना दो...

रिश्तों के मायने क्या हैं?यह तो मालूम नहीं
तुम अपने लरजते लबो से,इन लफ्जों को,नए आयाम ना दो|
यह दिल जो चाहता हैं उसे वोही करने दो,
नादान हैं,सिर्फ प्यार करता हैं,इसे कोई दूजा काम ना दो|
प्यार को प्यार ही रहने दो,कोई नाम ना दो...

हर धड़कन मुझे तेरे होने का एहसास देती हैं,
इस नब्ज़ को चलने दो,आराम ना दो|
शुरुवात ही इतनी खूबसूरत हैं,के दिल मेरा भरता नहीं,
रहने दो इसी हालत में,अभी कोई मुकाम ना दो |
प्यार को प्यार ही रहने दो,कोई नाम ना दो
नाम ना दो.....

Saturday, September 11, 2010

आँखें भी होती हैं दिल की जुबान !!


---------------------------------------------------

न जाने उन्हें कैसे मालूम हुआ ,की दिल में क्या हैं?
हम ने तो आँखों से कहा था,खामोश रहना!

---------------------------------------------------

Monday, September 6, 2010

मेरी कलम से....

-------------------------------------------------------------------------------


~आशिकी~
लोग हमेशा कहते हैं..
परवाने की चाहत हैं,
शमाँ पर मिट जाने की|
पर यह बेदर्द क्या समझेंगे,
उस आशिकी को ??
जिसको सज़ा मिली भी तो,
अपने महबूब को जलाने की ||

-------------------------------------------------------------------------------



दो बूँद समेठे बैठी हैं अपने आँचल में...
और लोग हैं की,उसमे ढूब जाने की बात करते हैं ||

-------------------------------------------------------------------------------


जिंदगी भर संभाले रखा,
तुझे इस जिस्म में...
ऐसा क्या मौत से दिल लगाया?
की चेहरा भी न दिखा सकी...

Friday, July 30, 2010

वक़्त


जो वक़्त की क़द्र न करे |
उसकी क़द्र वक़्त क्या करे ||

Sunday, July 25, 2010

कच्चे धागे


दो कदम पर ही साथ छुट गए,
कच्चे धागे थे ,सारे टूट गए|
जो निभा सके,वो चले आये,
बाकी सब सारे रूठ गए||

दिल वाले सारे जालिम थे,
घर बसाये,दिए जलाये,
और न जाने कितने सपने दिखाए|
फिर वक़्त आने पर,खुद ही उसको लूट गए||

समझ न आया की क्या करूँ?
हम तो हरियाली में भी ठूंठ गए|
खुद की हकीक़त से रूबरू हुए,
तो अश्कों के धारे फुट गए||

अब उदासी का क्या फायदा,
अब तो मौके भी हम से रूठ गए|
शायद वो आये थे मेरे मौके को भी मौका देने,
पर तब तक हम ही कहीं पीछे छुट गए||

कच्चे धागे थे शायद,टूट गए....टूट गए ...

Friday, July 16, 2010

तलाश


मंजिलो की भीड़ में बस राहों की तलाश हैं,
गले लगाये,हौंसला बढाए, ऐसी बाहों की तलाश हैं|
सब कुछ पाकर भी दिल में कुछ बैचैनी सी हैं,
दो पल सुकून दिला दे, बस ऐसी निगाहों की तलाश हैं||

ख्वाबों की रंगीन दुनिया में तो आसमान भी छु लूँ ,
बस इन ख्वाबों को हकीक़त बना दे, ऐसी दुआओं की तलाश हैं |
आशाओं के पंखों से जो उड़ना सिखा दे, ऐसी हवाओं की तलाश हैं|
इस "आज" से उस "कल" के अंश को हटा दे,ऐसी घटाओं की तलाश हैं|
मुझे तो बस दो पल सुकून दिला दे, ऐसी निगाहों की तलाश हैं||

इश्क का तो क़त्ल हुआ, बस गवाहों की तलाश हैं|
बोझिल होती आँखों में अब जीने की नहीं कोई आस हैं|
ऐ जिंदगी! तू किस मोड़ पर हैं आ खड़ी?
की अब जीने के लिए साँसों को भी नई साँसों की तलाश हैं||

धर्म, कर्म के इस बवंडर में, हर एक को, अपनी दिशाओं की तलाश हैं|
भूल गए सब रिश्ते नाते,बस आगे बढ़ने की प्यास हैं|
कौन अपना कौन पराया,सिर्फ लोभ की मिठास हैं|
हें जिंदगी! मुझे तो बस दो पल सुकून दिला दे,ऐसी निगाहों की तलाश हैं ||

Wednesday, June 9, 2010

ऐ वक़्त ! तू जरा तो ठहर .....



ऐ वक़्त! जरा तो ठहर
मुझे मेरे यार से तो मिल आने दे..
इतनी भी क्या बैचैनी हैं
दो वादें तो निभाने दे..
मेरे मन की जो मायूसी हैं
इन्हें आँखों से बह जाने दे..
ऐ वक़्त!जरा तो ठहर
मुझे खुद को उसके बिन जीना तो सिखाने दे..

कैसे यह मेरा नाजुक दिल !
आँखों को रोना और होठों को मुस्कुराने दे..
उसके हर एक पल के साथ को
यह कैसे यादों में बह जाने दे..
डर लगता हैं कही खुद को खो न दूँ
मुझे कमसकम उस डर को तो मिटाने दे..
ऐ वक़्त!तू थोडा तो ठहर
मुझे मेरे प्यार को तो भुलाने दे...

कैसी दुनिया हैं यह !
कहती हैं सब बदल जायेगा
बस तू वक़्त को बदल जाने दे..
ऐ वक़्त! तू इनकी न सुन
बस एक बार तो उसकी तस्वीर
इन आँखों में बस जाने दे..
ऐ वक़्त ! तू जरा तो ठहर
बस एक आखरी बार तो मुझे मेरे प्यार को जताने दे..

Tuesday, February 9, 2010

शुरुआत

आज आखिर वो बात हो ही गई,
नज़रों ही नज़रों में मुलाकात हो ही गई|
कुछ वो शरमाए,कुछ हम घबराए|
"मैं","आप"में दो बात हो ही गई||

सपने महके,बादल गरजे|
और न जाने कैसे बरसात हो ही गई||
बातों-बातों में जाने कब रात हो गई|
और यूँ उस नए रिश्तों की शुरुआत हो ही गई||

अपने-अपने रास्तें जाने का वक़्त आया,
तो दिल की बैचेनी से मुलाकात हो ही गई|
नज़रें मिली,मुस्कान छुटी तो,
बस कल फिर मिलने की बात हो ही गई .... ||

Monday, February 8, 2010

इज़हार

वक़्त किसी के आने का इंतज़ार नहीं करता

सूरज कभी रात का दीदार नहीं करता|

होंसला हो तो आगे बढ़ निकलो !!!

क्यूंकि, रोता हैं वो जो इज़हार नहीं करता||



कमजोर हो जिगर तो, इतिहास नहीं गढ़ता|

झूठी हो बुनियाद तो ,विश्वास नहीं बढता ||

डूबते सूरज को तो, कोई भी,नमस्कार नहीं करता|

जज्बा हो तो कर डालो!!!

क्यूंकि, वक़्त किसी के आने का इंतज़ार नहीं करता||



बेकार लकड़ियों से नाविक,नौका तैयार नहीं करता|

वीर तो वो हैं, जो पीछे से वार नहीं करता||

आशिक होता तो,मुमताज की मौत का इंतज़ार नही करता|

चाह हैं तो कह डालो !!!

क्यूंकि,फिर कोई न कह सके की मैं उससे "प्यार" नहीं करता||



वक़्त किसी के आने का इंतज़ार नहीं करता, इंतज़ार नहीं करता

Sunday, February 7, 2010

मंथन

कभी कभी इन खामोश नजरो से अपनी कमजोरियों की और देखता हूँ

तो एहसास होता हैं की यह ही तो मेरी अपनी ही हैं क्यूकि इन्हें मैंने

ही तो इतना आगे बढने दिया हैं , मैंने अगर कभी पहले इन पर ध्यान

दे दिया होता तो शायद आज यह वो न होती जो यह आज हैं

फिर क्यों मैं इन को देख कर दुखी होता हूँ ? क्या कोई माँ -बाप अपने बच्चों से

नाराज़ होते हैं ??? नहीं !!! तो फिर क्यों मैं इनसे मुहँ छुपता फिरता हूँ

क्यों मैं अपने सच को मान कर इन्हें सही नहीं करता हूँ

क्यों आज भी मैं किसी और का इंतज़ार करता हूँ अपने आप को बदलने के लिए

क्यों आज भी मैं अकेले मैं आईने के सामने अपने प्रतिबिम्ब को देख कर आंसू बहाता हूँ

यह जो मेरी दुनिया हैं यह मेरी ही बनाही हुई हैं

तो क्यों मैं इसको नहीं बदल सकता हूँ?

क्यों मैं इतना कमजोर हो गया हूँ?

की जिसे मैंने बनाया वो आज मेरे ऊपर ही हावी हो रही हैं

क्या मुझे खुद को बदलना होगा ??

क्या जिस तरह से मैंने इन कमजोरियों को पाला हैं

उसी तरह से मुझे अब अपनी ताकत को भी बढाना होगा ??
शायद हाँ !!! क्यूकि यह मेरी जिंदगी हैं

और कोई भी इसे अपने तरह से नहीं चला सकता

मेरे सिवा !!!

Sunday, January 31, 2010

दिल


तू ही बता,ऐ दिल मेरे,
मैंने तो हमेशा तेरा ही कहाँ माना हैं |

मेरे इस दीवानेपन को क्या समझूँ ?
लगता हैं मैंने इश्क को कहाँ जाना हैं??

हजारों सपने बोये मैंने,
पर शायद फूलों को तो,
सिर्फ काँटों को साथ निभाना हैं|

जहाँ गीतों की महफ़िल सजनी थी,
वहां सिर्फ सन्नाटो का ठिकाना हैं||

यह कैसा इन्साफ हैं?
इश्क की तपिश में जलता सिर्फ परवाना हैं|

कोई इसे पागल समझे,
या कोई कहे दीवाना हैं||

ऐ दिल अब तू ही बता!!
सिर्फ तुने ही इस मासूम से इश्क को
अछे से जाना हैं ,जाना हैं ||

Friday, January 22, 2010

यादें

सपने संजोया करती हैं जो आँखें,
उनमे बीतें पलों की सिर्फ तस्वीर रह जाती हैं |
रूठा हो खुदा,तो बड़ी से बड़ी उम्मीद ढह जाती हैं||
जज्बा-ऐ-इश्क न हो,तो सिर्फ बातें कहीं जाती हैं|
वक़्त गुजर जाने के बाद तो सिर्फ यादें रह जाती हैं||

इस कमजोर दिल को समझाने के लिए,
जिंदगी झूठी तस्सलियाँ दिलाती हैं|
ये ख्वाहिशें ही तो हैं,जो धीमे धीमे से
जिंदगी रंगीन बनती हैं||
पर किसी न किसी मोड़ पर,हकीक़त हम पर मुस्कुराती हैं |
वक़्त गुजर जाने के बाद तो सिर्फ यादें रह जाती हैं...

Wednesday, January 20, 2010

ख़्वाब

कल रात दिल के दरवाजे पर एक दस्तक हुई ,
दिल घबराया की इतनी रात कौन आया हैं??
कंपकपाते मन के साथ दरवाजा खोला,
देखा तो एक खूबसूरत ख्वाब आया था||
मेरे खोये हुए इश्क को अपने साथ लाया था,
वो आँखें जिन्होंने हमें जीना सिखाया था|
वो "लब" जिन्होंने इन आँसुओं को जज्बात बताया था ,
जिसने,मेरी खुशियों को अपनी मुस्कान बनाया था ||
वो ख़्वाब,खुद चलकर,मेरे पास आया था|
तभी किसी आवाज़ से नींद टूटी,
देखा तो,कमरे में कोई न था||
ख़्वाब था शायद,खूबसूरत ख़्वाब लाया था!!!

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails