
दिल को तड़पता देख
आँखे बोली
क्या मैं रो दूँ??
दिल बोला
मैं ख़ुद तो डूबा हूँ,
तुझे भी,क्यों डूबो दूँ??
आँखे बोली
तेरा गम कम करने के लिए
कम से कम,
पलके तो भींगो दूँ??
दिल बोला
पहले ही बहुत कुछ खो चुका हूँ|
क्यों अब उसकी खातिर|
तेरे इन अनमोल मोतियों को भी,
मैं खो दूँ ??
No comments:
Post a Comment