Friday, October 18, 2013

कही तो यू कागज़ पर उतारा जाये ..

काफी अरसे बाद
सोचा के कुछ
फिर से लिखा जाये
ये खालीपन,
ये दीवाना मन
कही तो यू कागज़ पर
उतारा जाये ..

क्यों न कुछ
खामोशियो को
जुबान दूँ
कुछ बेचैनियो को
नए आयाम दूँ

कुछ ज़ख्मो पर,
जिन पर खुरंट पड़ा है
सोचता हूँ, क्यों न उनको
फिर से उभार दूँ

क्यों न उन्हें भी आज
कागज़ पर उतार दूँ  ..

आज आखिर वक़्त मिला तो
सोचा चंद शब्द
दिल की किताब
से लेकर लिख लूं

पर कुछ बातों को कागज़ पर
उतार पाना शायद मुमकिन नहीं होता ! !

Wednesday, December 26, 2012

ऐ अबला नारी !

हंसी आती है मुझे
जब तू बराबरी की बात करती है 
जूतियों की ठोकर पर रखता हूँ तुझे 
और तू है, जो साथ उड़ने की चाह रखती है ..
इतनी सहमी सहमी डरी सी रहती है 
फिर भी नए सवेरे की राह तकती है 
मै!  सदियों से तुझे दबाता आया हूँ 
और तू मुझसे ही बेड़ियाँ कटवाने की बात करती है 
हंसी आती है मुझे ..
बाप बनता हूँ तो तुझपे घर की आबरू बोल बंदिश लगा देता हूँ 
पति बनता हूँ तो कभी शराब,शबाब और कभी खुद के पौरुष  के खातिर 
दो चार जमा देता हूँ ..
भाई बनता हूँ तो तेरे हिस्से पे भी हक जता लेता हूँ  
और बेटा होता हूँ तो अपनी आवाज़ उठा देता हूँ 
और तू मुझसे तेरी हिफाजत की आस रखती है !
हंसी आती है मुझे ..
क्या तूने गौर क्या ?
दुनिया बनाने वाला भी मै हूँ 
रास्ता दिखने वाला भी मै ही हूँ 
भरे बाज़ार मे तुझे बिकवाने वाला भी मै हूँ 
और घर की चार दिवारी मे रखवाने वाला भी मै ही हूँ 
फिर भी तू मुझसे ही इन्साफ की चाह रखती है 
हंसी आती है मुझे ..
मेरा दिल न मचल जाये इसलिए बुरखा तुझे  मै ही ओधवाता हूँ 
गलती मै भी करता हूँ पर इज्ज़त तेरी ही लुटवाता  हूँ 
तू एक नज़र भी उठा ले तो बदचलन तुझे बताता हूँ 
इतना सब सहने पे भी तू  मुझे अपना हमदर्द समझती है 
हंसी आती है मुझे ..

तू छोटे कपडे पहने तो शालीनता  का पाठ पढ़ाता हूँ 
अपनी ही हवस के खातिर तुझे कोठो  पे बिठवाता हूँ 
तेरे बदन को खसोटकर ही अपना पुरषार्थ दिखाता हूँ 
और तू चाहे सीता भी क्यों न हो ?
सच तो मै तुझसे ही साबित करवाता हूँ 
और तू है ,जो मुझसे कदम मिलाने की बात करती है 
हंसी आती है मुझे ..
ऐ अबला नारी !
कब तक तू युही मेरी रहमतो पे पलती रहेगी ?
कब तक तू युही मेरे खातिर खुद को बदलती रहेगी ?
कब तक तू ऐसे ही अकेली सुबकती रहेगी 
तू अगर खुद के खातिर बराबरी का हक चाहती है 
तो तुझे यह हक खुद से लेना होगा .. 
यह ख़ामोशी का वक़्त नहीं ..
अब यह दर्द तुझे खुल के कहना होगा ..
खुल के कहना होगा ..!

Tuesday, November 20, 2012

ये आग हर वक़्त लगेगी !

कोई लिख रहा है की कुछ भी लिखने से पहले सोच लेना ..और कोई बोल रहा हैं की जो भी हुआ सही हुआ ...
कुछ के हिसाब से पुलिस पर उस दिन बहुत प्रेशर था सो ऐसा किया ..और किसी ने बोला की "पोस्ट" करने वालो ने माफ़ी मांग ली है 
अब सब सही है ..लोगो को बचना चाहिए ऐसी चीज़े लिखने से ..जिन्होंने गलत किया वो मानने की तैयार नहीं की गलत हुआ ..
बहुत भाषण बाज़ी हो रही है ..बहुत सारे लोग कानून का ज्ञान दे रहे हैं ..कुछ कह रह
े हैं की "fundamental right" हैं हमारा ..
कुछ कहते है की पुलिस वालो को ससपेंड करो ..कुछ बोल रहे हैं जाँच के आदेश दे दिए गए है ..कुछ लोग जो हमारे नए मसीहः बने बैठे हैं
लगता है उनको "corruption " के अलावा किसी और चीज़ से मतलब नहीं ..वो लोग हमें कही बोलते नज़र नहीं आये ..
कुछ लोग वो भी है जो नए प्रधानमंत्री बनने के ख्वाब देख रहे हैं ..उनको भी हमारी सुध नहीं ..हमारे अभी के प्रधानमंत्री तो वैसे भी कम बोलते हैं ..

क्या आपके घर को 200 जने घेर ले और तोड़फोड़ करे तो क्या आप पुलिस के पास जायेंगे ? नहीं !पुलिस आपको भी पकड़ सकती है
चलो मान लो चले भी गए और पुलिस ने दंगा करने वालो को पकड़ लिया ..तो क्या वो लोग आपको बाकि की उम्र अच्छे से रहने देंगे ?बहुत मुश्किल हैं .. कुत्ते की पूछ कभी सीधी नहीं होती. ...तो क्या हम हर छोटी बड़ी चीज़ के लिए अब कोर्ट के चक्कर काटे ?उस कोर्ट के जो तोड़फोड़ करने वालो को तो 7500 रुपे का जुरमाना लगाती हैं और एक फेसबुक
पोस्ट लिखने वालो पे 15000 का ? भाई "fundamental right" का क्या करेंगे जब जिंदगी पे ही खतरा हो ..डर डर के जीने वाला इंसान क्या करेगा ऐसे right रख के ? समझ नहीं आता की किसके पास जाये और क्या करे ...

सब के सब मिले हैं बस रूप अलग-अलग हैं ..! बहुत दुख होता है अपने देश की इस हालत को देख कर ..
बस मैं इस हालात मे येही कहना चाहता हूँ की ..

गिरफ्त करलो कितना भी ..
चाहे कितना भी डरा धमका लो ..
चाहो तो बेजुबान कर दो ..
पर याद रखना ..
यह कलम युही बेपरवाह चलेगी ..
मेरे हाथ मे न सही ..
किसी और के पास ही ..
पर ये आग हर वक़्त लगेगी !

जय हिन्द !

Wednesday, April 11, 2012

Safety Guidelines :During & After an Earthquake

During an Earthquake

# Drop, cover and Hold On. Minimize your movements to a few steps to a nearby safe place and if you are indoors, stay there until the shaking has stopped and you are sure exiting is safe.

-If Indoors

# DROP to the ground; take COVER by getting under a sturdy table or other piece of furniture; and HOLD ON until the shaking stops. If there isn’t a table or desk near you, cover your face and head with your arms and crouch in an inside corner of the building.
# Stay away from glass, windows, outside doors and walls, and anything that could fall, such as lighting fixtures or furniture.
# Stay in bed if you are there when the earthquake strikes. Hold on and protect your head with a pillow, unless you are under a heavy light fixture that could fall. In that case, move to the nearest safe place.
# Do not use a doorway except if you know it is a strongly supported, load-bearing doorway and it is close to you. Many inside doorways are lightly constructed and do not offer protection..
# Stay inside until the shaking stops and it is safe to go outside. Do not exit a building during the shaking. Research has shown that most injuries occur when people inside buildings attempt to move to a different location inside the building or try to leave.
# DO NOT use the elevators.
# Be aware that the electricity may go out or the sprinkler systems or fire alarms may turn on.

-If Outdoors

# Stay there.
# Move away from buildings, streetlights, and utility wires.
# Once in the open, stay there until the shaking stops. The greatest danger exists directly outside buildings, at exits and alongside exterior walls. Many of the 120 fatalities from the 1933 Long Beach earthquake occurred when people ran outside of buildings only to be killed by falling debris from collapsing walls. Ground movement during an earthquake is seldom the direct cause of death or injury. Most earthquake-related casualties result from collapsing walls, flying glass, and falling objects.

-If in a Moving Vehicle

# Stop as quickly as safety permits and stay in the vehicle. Avoid stopping near or under buildings, trees, overpasses, and utility wires.
# Proceed cautiously once the earthquake has stopped. Avoid roads, bridges, or ramps that might have been damaged by the earthquake.

-If Trapped Under Debris

# Do not light a match.
# Do not move about or kick up dust.
# Cover your mouth with a handkerchief or clothing.
# Tap on a pipe or wall so rescuers can locate you. Use a whistle if one is available. Shout only as a last resort. Shouting can cause you to inhale dangerous amounts of dust.


Safety Guidelines : After an Earthquake

* When the shaking stops, look around to make sure it is safe to move. Then exit the building.
* Expect aftershocks. These secondary shockwaves are usually less violent than the main quake but can be strong enough to do additional damage to weakened structures and can occur in the first hours, days, weeks, or even months after the quake.
* Help injured or trapped persons. Remember to help your neighbors who may require special assistance such as infants, the elderly and people with access and functional needs. Give first aid where appropriate. Do not move seriously injured persons unless they are in immediate danger of further injury. Call for help.
* Look for and extinguish small fires. Fire is the most common hazard after an earthquake.
* Listen to a battery-operated radio or television for the latest emergency information.
* Be aware of possible tsunamis if you live in coastal areas. These are also known as seismic sea waves (mistakenly called "tidal waves"). When local authorities issue a tsunami warning, assume that a series of dangerous waves is on the way. Stay away from the beach.
* Use the telephone only for emergency calls.
* Go to a designated public shelter if your home had been damaged and is no longer safe. Text SHELTER + your ZIP code to 43362 (4FEMA) to find the nearest shelter in your area (example: shelter 12345).
* Stay away from damaged areas. Stay away unless your assistance has been specifically requested by police, fire, or relief organizations. Return home only when authorities say it is safe.
* Be careful when driving after an earthquake and anticipate traffic light outages.
* After it is determined that its’ safe to return, your safety should be your primary priority as you begin clean up and recovery.
* Open cabinets cautiously. Beware of objects that can fall off shelves.
* Find out how to keep food safe during and after and emergency by visiting: http://www.foodsafety.gov/keep/emergency/index.html
* Put on long pants, a long-sleeved shirt, sturdy shoes and work gloves to protect against injury from broken objects.
* Clean up spilled medicines, bleaches, gasoline or other flammable liquids immediately. Leave the area if you smell gas or fumes from other chemicals.
* Inspect the entire length of chimneys for damage. Unnoticed damage could lead to a fire.
* Inspect utilities.
- Check for gas leaks. If you smell gas or hear blowing or hissing noise, open a window and quickly leave the building. Turn off the gas at the outside main valve if you can and call the gas company from a neighbor's home. If you turn off the gas for any reason, it must be turned back on by a professional.
- Look for electrical system damage. If you see sparks or broken or frayed wires, or if you smell hot insulation, turn off the electricity at the main fuse box or circuit breaker. If you have to step in water to get to the fuse box or circuit breaker, call an electrician first for advice.
- Check for sewage and water lines damage. If you suspect sewage lines are damaged, avoid using the toilets and call a plumber. If water pipes are damaged, contact the water company and avoid using water from the tap. You can obtain safe water by melting ice cubes.

by - http://www.ready.gov/earthquakes & http://www.fema.gov/

Saturday, August 6, 2011

हम दोस्त थे, दोस्त हैं ओर हमेशा बने रहेंगे ....!!! :)


कुछ रिश्तें खुदा अपने से बनाता हैं...
और कुछ..उसे खुदा बनाते हैं..
ऐसे ही रिश्तें दोस्ती कहलाते हैं...!

दोस्त !
न उसमे वो खून होना चाहिए,
जो आपका हो..
न उसका वो रंग रूप होना चाहिए,
जो आपका हो..
न तो उसकी कोई उम्र हैं,
न ही उसमे कोई जबर हैं,
न इस रिश्तें का कोई नाम हैं
न ही यह रिश्ता बेनाम हैं..

ये रिश्ता, दुनिया की हर चीज़ से जोड़ता हैं..
ये रिश्ता,हर बंधन को तोड़ता हैं..
ये रिश्ता साथ निभाता हैं..
जब हर कोई मुहँ मोड़ता हैं..
इस रिश्तें में न कोई किसी से आगे बढता हैं
न ही किसी को पीछे छोड़ता हैं..

ये मेरा सलाम हैं उन दोस्तों को.
जिसने मेरी इस छोटी सी दुनिया को
जीना सिखाया है..
या यूँ कहू जिसने इस दुनिया को ..
दुनिया बनाया हैं ....!

Thursday, July 14, 2011

अब यह हालत जंग सी हैं ...!




घबराया सा दिल हैं ...
और आँखें भी नम सी हैं ..
खून से रंगी सड़कों पे ..
मौत ज्यादा और जिंदगी,
कम सी हैं ..!
...
अपने ही घर में..
डर-डर के जीता हूँ..
यहाँ जिंदगी पंगु..
दहशत दबंग सी हैं..
कब तक यु चुप चाप सहेंगे ?..
यह तेरा मेरा करने का वक़्त नहीं..
अब यह हालत जंग सी हैं ...!

Tuesday, April 12, 2011

इश्क!

इश्क तो जूनून हैं
इसमें यह धर्म,जात
कहाँ से आ गया ?
मेरा खुदा !
क्या तुमसे इश्क नहीं करता?
तो कौन था वो
जो इस बात को झूठा बता गया !!!

Sunday, March 27, 2011

टीम जीतती नहीं हैं ..जीताना पड़ता हैं ...!


हिन्दुस्तानी हैं हम
जीत कर दिखायेंगे...!

चाहे कुछ भी हो जाये,
कप तो अब हम ही लायेंगे|
टीम जीतेगी नहीं तो क्या,
हम जीतायेंगे |

हिन्दुस्तानी हैं हम
जीत कर दिखायेंगे...!

दुनिया के युवराज हैं हम
अब 28 साल के इंतज़ार को,
हम मिटायेंगे|
मोहाली में पाक को..,
और वानखेड़े में हर नापाक को,
हम धुल चटायेंगे |

हिन्दुस्तानी हैं हम
जीत कर दिखायेंगे...!

Friday, March 25, 2011

कभी यूँ भी तो हो ....!

कभी यूँ भी तो हो ..

की मेरी तरह इश्क,
उसे मुझसे हो जाये |
एक पल की दूरी भी,
अब सही न जाये |
बातें आखों से हो,
और कुछ कहा न जाये |
इतनी बेचैन वो भी हो,
की मेरे सिवा अब,
उससे भी रहा न जाये |

कभी यूँ भी तो हो ....!

की मैं जब भी,उसे याद करूँ,
उसे भी मेरी,याद आ जाये |
इश्क की,जब भी बात चले,
तो जुबाँ पे,मेरा नाम आ जाये |
दो कदम,मैं आगे बढूँ ,
तो वो भी,
मेरी साथ आ जाये ..!
कुछ तो,खुदा..! ऐसा कर,
के मेरे पे,उसके इश्क की,
बरसात आ जाये ...!

कभी यूँ भी तो हो ....!

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails