दो कदम पर ही साथ छुट गए,
कच्चे धागे थे ,सारे टूट गए|
जो निभा सके,वो चले आये,
बाकी सब सारे रूठ गए||
दिल वाले सारे जालिम थे,
घर बसाये,दिए जलाये,
और न जाने कितने सपने दिखाए|
फिर वक़्त आने पर,खुद ही उसको लूट गए||
समझ न आया की क्या करूँ?
हम तो हरियाली में भी ठूंठ गए|
खुद की हकीक़त से रूबरू हुए,
तो अश्कों के धारे फुट गए||
अब उदासी का क्या फायदा,
अब तो मौके भी हम से रूठ गए|
शायद वो आये थे मेरे मौके को भी मौका देने,
पर तब तक हम ही कहीं पीछे छुट गए||
कच्चे धागे थे शायद,टूट गए....टूट गए ...
1 comment:
बहुत बढ़िया.
Post a Comment